नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) को लगातार झटके पर झटके लग रहेहैं। हर दिन बड़े नेता पार्टी से किनारा करते हुए इस्तीफा दे रहे हैं। राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर जाएंगे। इसके पहले ही गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ वाघेला (Youth Congress President Vishwanath Vaghela) ने पार्टी से इस्तीफा (Resignation) दे दिया तो उधर राजस्थान के पूर्व मंत्री (former minister of rajasthan) सहित 7 कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो गए।
हालांकि राजस्थान में इस्तीफा देने वालों में अधिकतर विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार हैं, जिनके टिकट कटने की पूरी संभावना है। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे भी शामिल हैं, जो निर्दलीय लडऩे के बाद भाजपा में शामिल हुए थे। उधर गुजरात में जहां चुनाव को लेकर कवायदें चल रही हैं, वहीं आज राहुल गांधी के पहुंचने के पहले ही नेताओं ने इस्तीफे देना शुरू कर दिए।
उधर उत्तरप्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राज बब्बर भी पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं। कल एक कार्यक्रम में राज बब्बर ने भी पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। राज बब्बर ने मोदी सरकार की उस समय तारीफ की, जब दिल्ली में महंगाई को लेकर कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन चल रहा था।