टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस को झटका, पूर्व सीएम भाजपा में शामिल

नई दिल्ली: आज कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस छोड़ते वक्त रेड्डी ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक लाइन का इस्तीफा भेजा था। पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने भाजपा का दामन थामने के बाद कहा कि कांग्रेस आलाकमान के गलत फैसलों की वजह से राज्य दर राज्य पार्टी टूट रही, यह एक राज्य की बात नहीं। एक पुरानी कहानी है कि मेरा राजा बहुत बुद्धिमान है वह अपने आप नहीं सोचता और न ही किसी का सुझाव मानता है, आप सबको पता चल गया होगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं…।

खास बात है कि रेड्डी ने भाजपा में शामिल होने का फैसला ऐसे समय पर किया है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव में एक साल का वक्त बचा है। फिलहाल, राज्य में YSR कांग्रेस मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई में सत्ता में है। माना जा रहा है कि दक्षिण भारतीय राज्यों में विस्तार की कोशिशों में जुटी भाजपा के लिए रेड्डी की एंट्री फायदेमंद हो सकती है।

Related Articles

Back to top button