मध्य प्रदेशराज्य

लोकसभा चुनाव से पहले MP में कांग्रेस को झटका, प्रदेश महामंत्री कमलापत आर्य की BJP में वापसी

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश की राजनीतिक पार्टियां तैयारी कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका मिला है. यहां बीजेपी से प्रभावित होकर कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है. साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए भांडेर के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कमलापत आर्य ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी कार्यालय में डॉ. आर्य को पार्टी की सदस्यता दिलाई. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कमलापत आर्य ने घर वापसी की है. वह बीजेपी परिवार में शामिल हुए हैं. उनके मन में 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का भाव आया, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी परिवार में शामिल होने का फैसला लिया. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.

वहीं कमलापत आर्य ने कहा कि कांग्रेस की रीति और नीति में अंतर है. पार्टी के अंदर लोकतंत्र नहीं है. देश को आगे ले जाने के लिए कांग्रेस पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलापत आर्य ने कांग्रेस के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा है.

उन्होंने दिग्विजय सिंह के राम मंदिर पर दिए बयान पर पलटवार किया. आर्य ने कहा कि दिग्विजय सिंह के कंठ में विष है. जब भी देश में कुछ अच्छा होता है, वह विष उगलने लगते हैं. बता दें दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर और रामलला की मूर्ति को लेकर हाल ही में बयान दिया था.

Related Articles

Back to top button