स्पोर्ट्स

केकेआर को झटका, अली खान पूरे सीजन के लिए बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आयोजित हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. इसी बीच खबर केकेआर के लिए एक बुरी खबर आ रही है. केकेआर में अली खान की जगह हैरी गर्नी को टीम जगह दी थी लेकिन अली खान भी आईपीएल 2020 से बाहर हो गये हैं.वैसे  अमेरिका की ओर से आईपीएल में सेलेक्ट होने वाले पहले खिलाड़ी अली खान थे लेकिन उन्हें  एक भी मैच में खेलने का अवसर नहीं मिला. 

एक न्यूज़ चैनल की खबर के अनुसार, अली खान यूएई में आयोजित आईपीएल के 13वें सत्र से बाहर हो गये हैं. चैनल के अनुसार, केकेआर टीम ने अली खान की जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को टीम में जगह दी है.  

वही केकेआर ने अभी तक इस बात को आधिकारिक घोषणा नहीं की है. सीफर्ट न्यूजीलैंड से ओर से क्रिकेट खेलते हैं, वो 2019  आईपीएल में सीफर्ट ऑक्शन में अनसोल्ड थे. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के मैच से कुछ घंटे पहले दिनेश कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी छोड़ी, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी इयोन मोर्गन को टीम का कप्तान की कमान मिली थी.

Related Articles

Back to top button