कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों पर लगा बैन हटाया गया है, जिसके बाद रिलीज़ होने वाली काबिल पहली फ़िल्म बन गई है।
मुंबई। रईस के लिए पाकिस्तान से बेहद चौंकाने वाली ख़बर आ रही है, जिसे सुनकर रईस का दिल टूट जाएगा और माहिरा ख़ान मायूस हो जाएंगी। माहिरा के अपने मुल्क़ में रईस की रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है और इस बार भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों की वजह से नहीं हुआ है, बल्कि ख़ुद रईस इसके लिए ज़िम्मेदार है।
बताते चलें कि माहिरा ख़ान पाकिस्तान में रईस का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थीं। अपनी ये डेब्यू बॉलीवुड फ़िल्म माहिरा अपने देश के हर इंसान को दिखाना चाहती थीं। मगर, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने माहिरा की ख़्वाहिशों को चकनाचूर कर दिया है। आईएएनएस की ख़बर के अनुसार, रईस रविवार को रिलीज़ होने वाली थी, मगर सोमवार को इसे बैन कर दिया गया। इसके पीछे फ़िल्म में मुस्लिमों के अनुचित प्रदर्शन को वजह बताया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फ़िल्म के कंटेंट को लेकर पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी।
उनका कहना है कि फ़िल्म का कंटेंट उनके मज़हब और एक ख़ास सेक्ट को कमज़ोर ढंग से दिखाता है। इस बात पर भी एतराज़ ज़ाहिर किया गया है कि फ़िल्म में मुस्लिमों को क्रिमिनल, वांटेड और टेररिस्ट दिखाया गया है। इससे पहले रईस पाकिस्तान में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से रिलीज़ नहीं हो सकी थी।कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों पर लगा बैन हटाया गया है, जिसके बाद रिलीज़ होने वाली काबिल पहली फ़िल्म बन गई है।