शूटर मनु भाकर का अपमान, किरेन रिजीजू के दखल के बाद हुई रवाना
स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट पर भारतीय ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर को कथित तौर पर इसलिए चढ़ने से रोका गया क्योंकि वो शूटिंग के प्रशिक्षण के लिये अपने साथ हथियार ले जा रही थी. वह केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू की पहल के बाद भोपाल के लिये रवाना हो सकी.
मनु भाकर ने शुक्रवार की शाम को ट्विटर पर दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी एक फोटो साझा की. इसमें उन्होंने लिखा कि, मुझे IGI दिल्ली में फ्लाइट AI 437 में चढ़ने की मंजूरी नहीं दी गयी है और 10,200 रुपये की मांग हो रही है.
मेरे पास वैध दस्तावेज और DGP परमिट है. एयर इंडिया के प्रभारी उच्च अधिकारी मनोज गुप्ता और अन्य कर्मचारी का बुरा हाल है क्योंकि मेरे पास दो बंदूकें और कारतूस हैं. किरेन रिजीजू, हरदीप पुरी सर मैं प्रतीक्षा कर रही हूं? ” उन्होंने एयर इंडिया अधिकारी द्वारा कथित तौर पर उन्हें परेशान किये जाने के बारे में एक फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, मनोज गुप्ता और उनके सुरक्षा प्रभारी भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे मैं एक अपराधी हूं.
ऐसे लोगों को व्यवहार के बुनियादी प्रशिक्षण की जरूरत है. आशा है एविएशन मिनिस्ट्री इस ओर ध्यान देगी. मनु भाकर ने बोला कि, कम से कम हर बार प्लेयर्स का अपमान न करें और पैसे न मांगें.
शूटर ने बोला कि, हथियार ले जाने के लिये नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी बावजूद एयरपोर्ट पर पैसे मांगे गये जबकि मुझे मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण के लिये हथियारों की आवश्यकता है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को टैग किया, ताकि फ्लाइट में सवार होने के लिये उनकी मदद ली जा सके. इस पर मंत्री ने जवाब दिया, “मनु भाकर आप भारत के गौरव हैं. मनु भाकर ने बाद में एक पोस्ट में एयर इंडिया से उसके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये भी बात की.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos