मिसिसिपी में अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी, 6 लोगों की मौत; हिरासत में संदिग्ध

नई दिल्ली: अमेरिका के मिसिसिपी राज्य के क्ले काउंटी (Clay County) में शुक्रवार रात एक भयानक सामूहिक गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय मीडिया और पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना तीन अलग-अलग जगहों पर हुई।
तीन अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग
एनबीसी न्यूज से जुड़े चैनल WTVA की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर ने क्ले काउंटी के तीन अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों पर गोली चलाई। इन तीनों जगहों को मिलाकर कुल 6 लोगों की जान चली गई।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा: “आरोपी हमारी हिरासत में है और अब वह हमारे समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं है।” हालांकि शेरिफ स्कॉट ने अपने पोस्ट में मरने वालों की सटीक संख्या नहीं बताई, लेकिन WTVA ने पुष्टि की है कि 6 लोगों की मौत हुई है।
अभी और जानकारी का इंतजार
रॉयटर्स (Reuters) समाचार एजेंसी ने शेरिफ स्कॉट और पुलिस विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं मिल पाई।
कहां हुई यह घटना?
क्ले काउंटी, मिसिसिपी राज्य के पूर्वोत्तर (नॉर्थ-ईस्ट) हिस्से में स्थित है। यह एक छोटा इलाका है, जहां की आबादी करीब 20,000 लोग है।



