स्पोर्ट्स

निशानेबाजी : महिलाओं के बाद भारतीय पुरुषों ने भी गोल्ड अपने नाम किया

स्पोर्ट्स डेस्क : आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत से केनान चेनाई, पृथ्वीराज टोंडाइमान और लक्ष्य श्योराण ने पुरुष टीम ट्रैप स्पर्धा में स्लोवाकिया को मात देकर गोल्ड मैडल जीता है. फाइनल में स्लोवाकिया के मिशेल स्लामका, फिलिप मारिनोव और एड्रियन ड्रोबनी की टीम ने 2-0 की बढ़त बनाई थी.

फिर भारतीय टीम ने स्कोर 2-2 और 4-4 से बराबर कर लिया. निर्णायक दौर में भारतीय निशानेबाजों ने दो अंक जुटाकर 6-4 से मैच में जीत हासिल कर ली.

ब्रॉन्ज मेडल के मैच में कजाखस्तान की एक अन्य टीम ने कतर को मात देकर मैडल जीता. विक्टर खसयानोव, मैक्सिम कोलोमेट्स और एंड्री मोगिलेवस्की की कजाखस्तान की टीम ने कतर के मुहम्मद अल-रौमीह, सैयद अबुशारिब और नासिर अली अल हमीदी को 6-4 से मात दी.

गुरुवार को आयोजित क्वालीफिकेशन में 494 अंक के साथ भारतीय टीम दूसरे पायदान पर थी, वही स्लोवाकिया की टीम 498 अंक के साथ पहले पायदान पर थी. कजाखस्तान (489) तीसरे, कतर (466) चौथे और यूएई (327) पांचवें पायदान पर रहा था. केनान इससे पहले व्यक्तिगत पुरुष टैप स्पर्धा में शुक्रवार को चौथे पायदान पर रहे थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button