ब्रेकिंगमनोरंजन

रोकी गई रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग


नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां स्कूल और कॉलेज को बंद करवा दिया गया है वहीं कोरोना का डर बॉलीबुड में भी देखने को मिल रहा है जो मुबंई कभी सोती नहीं थी वहां अब फिल्म की सूटिंग पर रोक लग गई है। कुछ ऐसा ही आलिया और रणवीर की आने वाली फिल्म के साथ भी हुआ है आलिया और रणवीर की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है।

आपको बता दें कि इस कोरोना वायरस का फिल्म इंडस्ट्री पर असर काफी गहरा पड़ा है। जहां अक्षय कुमार की सूर्यवंशी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है तो वहीं आलिया और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। अब इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी गई है। शूटिंग रद्द होने के बाद इस फिल्म के इसी साल रिलीज होने पर सवाल उठ रहे हैं।

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए कई फिल्मों की रिलीज डेट्स आगे बढ़ा दी गई हैं। इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में जो सबसे बड़ा नाम सामने आ रहा है वो है जेम्स बॉन्ड (James Bond) की फिल्म ‘ No Time To Die’ का जिसकी रिलीज डेट 7 महीने आगे बढ़ा दी गई है।
सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदली
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली बॉलीवुड फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट बदल गई है। बीती शाम टीम ने ऐलान करते हुए कहा-‘हम दुखी नहीं हैं फिल्म तो आ ही जाएगी लेकिन लोगों की सेफ्टी पहले आती है। अब जब इतने सारे सिनेमाहॉल को बंद करने का आदेश दिया जा रहा हो, ऐसे समय में फिल्म को पोस्टपोन करना ही बेहतर फैसला था।’
कोरोना वायरस फिल्म इंडस्ट्री पर एक ग्रहण लग गया है। कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है लेकिन इसी वायरस के बीच इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई है। दिल्ली फिल्मी बाजार में काफी योगदान देता है ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि अंग्रेजी मीडियम दिल्ली से करीबन 20 करोड़ रुपये कमा सकती थी लेकिन थियेटर बंद होने के कारण इस फिल्म को काफी नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट हिंदी मीडियम ने दिल्ली में 18 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Related Articles

Back to top button