मनोरंजन

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग हुई शुरू, जानिए कब होगी रिलीज

मुंबई : साल 1997 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की फिल्म ‘बॉर्डर’ का हर डायलॉग आज भी लोगों को रटा हुआ है। उस वक्त 10 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। अब जब इस फिल्म के पार्ट-2 पर काम चल रहा है तो हर कोई इसके अपडेट्स पाने के लिए बेताब है। सनी देओल ने इसी साल कन्फर्म किया था कि वो फिर एक बार मेजर कुलदीप के किरदार में वापसी करेंगे। इधर दर्शक देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म की आगे की कहानी पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं, और उधर इसे लेकर मेकर्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

एक ताजा पोस्ट में मेकर्स ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। टीसीरीज और जेपी फिल्म्स के ऑफिशियल अकाउंट से एक कोलैब पोस्ट किया गया जिसमें कुछ टैंक्स के बैकग्राउंड वाली एक फोटो पोस्ट की गई है। फोटो में फिल्म बॉर्डर-2 का क्लैप साफ देखा जा सकता है। मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “बॉर्डर-2 के लिए शूटिंग शुरू हो गई है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में गजब की देशभक्ति देखने मिलेगी।”

मेकर्स ने पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है। पोस्ट के मुताबिक यह वॉर ड्रामा मूवी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी ऑरिजनल फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। फिल्म में सुनील शेट्टी ने बीएसएफ ऑफिसर भैरव सिंह का किरदार निभाया था और अब ‘बॉर्डर-2’ अहान शेट्टी अपने पिता वाला किरदार निभाते नजर आएंगे। अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “बॉर्डर एक फिल्म से कहीं ज्यादा एक विरासत है, एक इमोशन है, एक सपना है जो सच होने जा रहा है।”

एक आइकॉनिक फिल्म के रीमेक में अपने पिता का किरदार निभाने को लेकर एक्साइटेड अहान शेट्टी ने लिखा, “दुनिया कितनी अनूठी है, बॉर्डर के लिए मेरा सफर 29 साल पहले शुरू हुआ था जब मम्मी ने प्रेग्नेंसी के दौरान पापा से मिलने के लिए सेट पर विजिट किया था। मैं ओपी दत्ता की कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ, जेपी अंकल का हाथ पकड़ता और निधि दत्ता के साथ साइट पर बैठा रहता। मैं नहीं जानता था कि वो पल मेरे मन में सिनेमा के लिए प्यार को किस तरह आयाम देना शुरू करेंगे।

Related Articles

Back to top button