राज्यस्पोर्ट्स

शूटिंग विश्व कप : राही सरनोबत ने जीता गोल्ड मैडल

स्पोर्ट्स डेस्क : आईएसएसएफ विश्व कप में ओलंपिक का टिकट अपने नाम कर चुकी भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत ने महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मैडल अपने नाम किया.

वही युवा प्लेयर मनु भाकर सातवें पायदान पर रहीं. मौजूदा विश्व कप में भारत के लिए ये पहला गोल्ड मैडल है. इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने एक सिल्वर और दो ब्रोन्ज मैडल अपने नाम किया.

30 वर्षीय सरनोबत ने क्वालीफाइंग में 591 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रहने के बाद फाइनल में 39 का स्कोर किया. उन्होंने फाइनल के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठी सीरीज में पूरे अंक हासिल किये. फ्रांस की मथिल्डे लामोले को सिल्वर मेडल मिला, जिन्होंने फाइनल में 31 अंक बनाये.

क्वालिफिकेशन में सरनोबत ने रैपिड फायर राउंड में 296 का बेहतरीन स्कोर किया. उन्होंने रविवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 295 अंक जुटाए थे.

भाकर 588 अंक के साथ क्वालीफाइंग में तीसरे पायदान पर थीं. उन्होंने रैपिड फायर में 296 और प्रीसिशन में 292 अंक बनाये थे. वो हालांकि 11 के निराशाजनक स्कोर के साथ फाइनल से जल्दी बाहर हुई.

वो बुल्गारिया की विक्टोरिया चाका से शूट-ऑफ में हार गई. भाकर ने इससे पहले सौरव चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मैडल जीता था.

उन्होंने इससे पहले सरनोबत और यशस्विनी देसवाल के साथ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम का ब्रोन्ज मैडल और चौधरी ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल ब्रोन्ज मैडल जीता था. टोक्यो ओलंपिक से पहले ये भारतीय निशानेबाजी टीम का आखिरी टूर्नामेंट है.

Related Articles

Back to top button