श्रद्धा मर्डर केस आफताब ने ब्लो टॉर्च से जलाए श्रद्धा के बाल और चेहरा
नईदिल्ली : श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की चार्जशीट में पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं. हत्या करने के बाद आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किसी जल्लाद की तरह किए थे. चार्जशीट में अफताब के कबूलनामे पर नजर डालने पर पता चला है कि आरोपी ने कत्ल के तीन-चार महीने बाद श्रद्धा के चेहरे को बिगाड़ने की कोशिश की थी. और उसी के बाद धड़ को ठिकाने लगाया था.
आजतक के हाथ लगी चार्जशीट की कॉपी में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पूरा कबूलनामा मौजूद है. जिसके मुताबिक आफताब ने श्रद्धा का कत्ल करने के तीन-चार महीने बाद उसके चेहरे और सिर के बालों को ब्लो टॉर्च से जलाकर बिगाड़ने की कोशिश की थी. ताकि उसकी पहचान किसी हाल में ना हो सके. चार्जशीट की मानें तो इसके बाद आफताब श्रद्धा के सिर, धड़ और दूसरे बचे हुए लाश के टुकड़ों को छतरपुर के जंगल में फेंक आया था.
चार्जशीट में आफताब के हवाले से बताया गया है कि कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद श्रद्धा का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट उसके मोबाइल फोन में लॉग इन था. उसने अपने कबूलनामे में आगे बताया कि उसने श्रद्धा बनकर उसके दोस्त लक्ष्मण नाडर के मैसेज का इंस्टाग्राम पर ही रिप्लाई किया था.
इस मामले में कत्ल का मकसद भी अब साफ हो गया है. जिसके मुताबिक श्रद्धा का एक नया दोस्त था, जिससे से मिलने वो 17 मई 2022 को गुरुग्राम गई थी.वो उस दिन सुबह ही घर से निकल गई थी. श्रद्धा पहली बार गुरुग्राम के इस दोस्त से मिलने निकली थी. यही वो एप था, जिसके जरिए श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन पूनावाला से हुई थी. उस दिन वो रात में वापस भी नहीं आई थी.
अगले दिन जब सुबह वो लौटकर फ्लैट पर वापस आई थी, तो उसी नए दोस्त को लेकर पहले आफताब का श्रद्धा के साथ झगड़ा हुआ था. फिर उसने श्रद्धा की पिटाई की थी. और इसी दौरान गुस्से में आकर आफताब ने उसका कत्ल कर दिया था.
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 75 दिनों के भीतर चार्जशीट दायर कर दी थी. पुलिस की तरफ से आफताब का नार्को टेस्ट कराया गया था. इससे पहले पॉलीग्राफी टेस्ट भी हुआ था. उससे कई तरह के सवाल पूछे गए थे. इसके बाद ये चार्जशीट तैयार हुई थी.
अब इस मामले में वैसे तो कई खुलासे हुए हैं, लेकिन एक सबसे बड़ा पहलू टॉक्सिक रिलेशनशिप रहा है. श्रद्धा की चैट, उसके दोस्तों के बयान से ये साफ है कि आफताब, श्रद्धा को मारता था. वो उसकी तरफ हिंसक था. पिछले साल 18 मई को भी ऐसी ही एक बात को लेकर लड़ाई शुरू हुई और आफताब ने श्रद्धा को जान से ही मार दिया.
इससे पहले जांच में ये भी सामने आया है कि की हत्या करने के बाद आफताब की एक दूसरी गर्लफ्रेंड भी थी. वो गर्लफ्रेंड उसके उस वाले फ्लैट में भी आई थी, जहां श्रद्धा की लाश को फ्रिज में रखा गया था. पुलिस के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा को दी अंगूठी अपनी उस गर्लफ्रेंड को भी गिफ्ट कर दी थी.