दिल्लीराज्य

श्रद्धा वालकर मर्डर: दिल्ली पुलिस ने 3,000 पन्नों का तैयार किया आरोपपत्र, जल्द कोर्ट में करेंगे दाखिल

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर हत्या मामले में 100 गवाहों की सूची के साथ 3,000 पन्नों के आरोपपत्र का मसौदा तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक मसौदा आरोपपत्र जल्द ही दाखिल किए जाने की संभावना है। इसे कानूनी राय के लिए भेजा गया है। आरोपपत्र में DNA मिलान के अलावा वालकर की पहचान स्थापित करने वाले फॉरेंसिक सबूतों की एक सूची है।

वालकर (27) की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काट कर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया था।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘DNA रिपोर्ट से श्रद्धा वालकर की हत्या की पुष्टि हुई थी। घटना के सामने आने के बाद हमने उसके पिता और भाई से नमूने एकत्र किए।” जांच अधिकारी ने कहा था कि पूनावाला ने पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस जांच और पुलिस पूछताछ के दौरान जो बयान दिए, वे एक जैसे थे। नार्को-एनालिसिस और पॉलीग्राफ जांच रिपोर्ट अदालत में सबूत के तौर पर स्वीकार्य नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button