

पुरूष वर्ग में स्पोर्ट्स काॅलेज के श्रवण कुमार पहले स्थान पर रहे। पीएसी के रवि कुमार पाल दूसरे, स्पोर्ट्स काॅलेज के बृजेश कुमार तीसरे, ख्यात नगर के अभिषेक चौथे, पीएसी के अमित ढाका पांचवें व बगेरिया के राज कपूर छठें स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में केडी सिंह हास्टल की प्लेयर्स का पहले छह स्थान पर दबदबा रहा। हास्टल की पुष्पा पहले स्थान पर रही। वहीं शीलू दूसरे, सपना तीसरे, रीना चौथे, निधि पांचवें व शिखा छठें स्थान पर रही। इस रेस को लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाअधिकारी जितेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जबकि समापन समारोह में मुख्य अतिथि आनन्देश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष (भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।
महिला वर्ग में केडी सिंह हास्टल की प्लेयर्स का पहले छह स्थान पर दबदबा रहा। हास्टल की पुष्पा पहले स्थान पर रही। वहीं शीलू दूसरे, सपना तीसरे, रीना चौथे, निधि पांचवें व शिखा छठें स्थान पर रही। इस रेस को लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाअधिकारी जितेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जबकि समापन समारोह में मुख्य अतिथि आनन्देश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष (भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।