लखनऊ। मैन ऑफ द मैच श्रवण गुप्ता (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे डिवाइन क्रिकेट अकादमी ने प्रथम हरीश चंद्र गोयल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में माइक्रोलिट क्लब को 43 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर चौथे व अंतिम क्वार्टर फाइनल में डिवाइन अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुफरान खान (45 रन, 54 गेंद, चार चौके, तीन छक्के), रॉनी राठौड़ (35 रन, 75 गेंद, चार चौके), कुशाग्र श्रीवास्तव (27) और मुकेश वर्मा (21) की पारियों से 39 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। माइक्रोलिट क्लब से आशीष वर्मा ने तीन विकेट चटकाए।
प्रथम हरीश चंद्र गोयल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
रविंद्र वर्मा, अरूण कुमार और विशाल सिंह चौहान को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए माइक्रोलिट क्लब 31.3 ओवर में 130 रन ही बना सका। सत्यम यादव (36) और मो.हामिद (23) ही टिक कर खेल सके। डिवाइन अकादमी से श्रवण गुप्ता ने 27 रन देकर चार विकेट चटकाए। कुशाग्र श्रीवास्तव, मुकेश वर्मा और रवि कुमार गुप्ता को दो-दो विकेट मिले। टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल डिवाइन अकादमी बनाम सेंट्रल क्लब और दूसरा सेमीफाइनल लाइफ केयर और आर्यावर्त के मध्य माइक्रोलिट स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला डे-नाइट खेला जाएगा।