स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगने से श्रेयस अय्यर तीन महीने उन्हें क्रिकेट से दूर रहे थे. इसी बीच खबर आ रही है कि आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में होगा. वही इससे पहले पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बैटिंग प्रैक्टिस की शुरुआत कर दी है.
श्रेयस अय्यर ने इसका वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. अय्यर के लौटने से दिल्ली कैपिटल्स को मजबूती मिलेगी. टीम ने अब तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष आईपीएल उप-विजेता रही ये टीम इस बार खिताब जीतने के लिए सबकुछ दांव पर लगाना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स अब तक आठ मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है.
अय्यर को कंधे का ऑपरेशन भी कराना पड़ा, जिसकी वजह से वो आईपीएल 2021 के पहले फेज में नहीं खेल सके थे. उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत ने की. आईपीएल 2021 में अब तक 29 मैच हो चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स के बायो बबल में कोरोना के मामले निकलने के बाद आईपीएल 2021 को बीच में ही पोस्टपोन करना पड़ा था.
ये भी पढ़े : जल्द मैदान पर लौटेंगे श्रेयस अय्यर, इस वजह से हुए थे बाहर
आईपीएल 2021 में कुल 31 मैच और होने हैं जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले होंगे. बीसीसीआई को आईपीएल के बचे हुए मैच कराने के लिए 21 दिन का विंडो मिला है. ऐसे में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में अधिक डबलहेडर मैच हो सकते हैं. बचे हुए मैचों का पूरा शेड्यूल अब तक नहीं रिलीज किया गया है.