स्पोर्ट्स

श्रेयस अय्यर ने IPL में तोड़ा रिकॉर्ड, कप्तानी के मामले में एमएस धोनी और रोहित शर्मा से निकले आगे

नई दिल्‍ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक इतिहास रच दिया है। मंगलवार 21 मई को आईपीएल २०२४ का पहला क्वॉलिफायर मैच खेला गया था, जो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने एसआरएच को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कोलकाता की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश करने में सफल हो गी। उधर, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बड़ा रिकॉर्ड इस लीग के इतिहास में बना दिया। वे पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने दो टीमों को बतौर कप्तान फाइनल में पहुंचाया है।

श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को भी फाइनल तक का सफर तय कराया था। हालांकि, वहां उनकी टीम को हार मिली थी, लेकिन क्या वे खिताब जीतने में सफल होंगे? ये आने वाली 26 मई को पता चलेगा। वहीं, हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को क्वॉलिफायर 2 में एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से भिड़ना होगा। इसके बाद तय होगा कि कोलकाता से कौन सी टीम फाइनल में भिड़ेगी। फाइनल मैच में केकेआर और एसआरएच फिर से भिड़ सकते हैं, क्योंकि हैदराबाद के पास अभी फाइनल में पहुंचने का मौका है।

बता दें कि भले ही एमएस धोनी और रोहित शर्मा ने पांच-पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, लेकिन उन्होंने एक ही फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा किया है। आईपीएल में श्रेयस एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने दो टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। हालांकि, कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक से ज्यादा टीमों के लिए आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं, लेकिन बतौर कप्तान इस उपलब्धि तक कोई भी नहीं पहुंचा है। श्रेयस पांचवें ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को एक से ज्यादा बार फाइनल में पहुंचाया है। उनसे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या इस चीज को अंजाम दे चुके हैं।

मैच की बात करें तो एसआरएच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और टीम 159 रनों पर ढेर हो गई और वहीं कोलकाता ने 160 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया। एसआरएच के लिए राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की दमदार बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने अहम मुकाबले में अर्धशतक जड़ा और टीम को फाइनल का टिकट दिलाया।

Related Articles

Back to top button