‘डबल अवॉर्ड’ जीतने वाले श्रेयस अय्यर ने बताया उनके लिए कौन सी पारी बेस्ट रही
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक बार भी आउट नहीं होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के साथ साथ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। अय्यर ने तीन मैचों में 174.35 की स्ट्राइक रेट से तीन पारियों में कुल 204 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पूरी सीरीज में 20 चौके भी जड़े। अय्यर ने पहले मैच में 28 गेंदों पर नॉटआउट 57, दूसरे मैच में 44 गेंदों पर नॉटआउट 74 और तीसरे मैच में 45 गेंदों पर नॉटआउट 73 रनों की पारी खेली। तीनों मैचों में वह रवींद्र जडेजा के साथ नॉटआउट होकर लौटे। उन्होंने हालांकि अब दूसरे मैच में खेली गई पारी को इस सीरीज की अपनी बेस्ट पारी बताया है।
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘मैं काफी अच्छे तरीके से अपने शॉट्स को टाइम कर रहा था। आपको जब मौका मिले और आप इस तरह से प्रदर्शन करें तो काफी अच्छा महसूस होता है। आज का विकेट में डबल पेस था। अपने इंजरी के बाद मैंने अच्छी तरह से वापसी की है। यह सफर इतना आसान नहीं था। मेरे लिए इस सीरीज में तीनों पारियां ही अच्छी रही। लेकिन दूसरे टी20 में खेली गई पारी सबसे खास थी।’