स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से कंधे की चोट की वजह से बाहर हुए श्रेयस अय्यर जल्द मैदान पर लौट सकते हैं. अय्यर को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने फिटनेस कैंप के लिए 45 सदस्यीय टीम में जगह दी है. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.
इस चोट की वजह से श्रेयस अय्यर आईपीएल के 14वें सीजन के पहले फेज में भी नहीं भाग ले सके और श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा सके. आईपीएल 2021 को कोरोना मामलों की वजह से बीच में ही पोस्टपोन करना पड़ा था. आईपीएल का दूसरा फेज अब सितंबर-अक्टूबर में यूएई में होगा.
ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बचे हुए सीजन में खेल सकेंगे. सलिल अंकोला की अगुवाई वाली मुंबई की सिलेक्शन कमिटी ने टीम इंडिया के नियमित मेंबर्स रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ को भी फिटनेस कैंप के लिए चुना है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को भी टीम में जगह मिली है. एमसीए ने प्रेस रिलीज में बोला कि, फिटनेस कैंप का शेड्यूल सही टाइम पर ऐलान किया जाएगा. अय्यर की गैर मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत ने की. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के पहले फेज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.