अद्धयात्म
भवरोगों का इलाज करती है श्री राम कथा : पूज्या देवी महेश्वरी जी


प्रभु श्री राम की कथा श्रद्धा और विश्वास का मिलन है
पूज्या देवी महेश्वरी जी ने श्रीराम कथा की शुरूआत करते हुए कहा कि इतिहास राजा महाराजाओं का होता है श्री राम की कथा तो नित्य नूतन है जो कभी पुरानी नहीं होती जब कभी भी आप श्री राम कथा का श्रवण करोगे तो आपको हर बार एक नए आनंद की अनुभूति होगी. साथ ही बताया की भवरोगों का इलाज करती है श्री राम कथा और ये एक ऐसी औषधि है जिसको आप जितना श्रवण करेंगे उतनी ही बार ये आपका कल्याण करेगी. इसलिए हमें भगवान् की कथा हमेशा सुननी चाहिए क्यूंकि जब आप कथा सुनेंगे तो उसके प्रभाव से पाप आपसे दूर भाग जायेंगे.

देवी जी ने बताया की इस जीवन में जब आप किसी धार्मिक कार्य से जुड़ना चाहते है तो आपके मध्य में कई प्रकार के लोग एवं चीजे रास्ते का रोड़ा बनकर आपके सामने आती है लेकिन आप इस जीवन में एक बात याद रखें की इस जीवन में यार दोस्त आपके रिश्तेदार कोई भी काम नहीं आने वाला है आपके मरने के बाद आपका धन आपका घर आपके ऐसो- आराम सब यही छूट जाएंगे अगर आपके साथ कुछ जाएगा तो वो है आपका धर्म, भजन, सतकर्म और आपके हांथो से किया हुआ कोई परोपकार. पूज्या देवी जी ने बताया की भगवान् की कथा तो देवताओं को भी दुर्लभ है और भगवान् शंकर स्वय श्री राम कथा के रचयिता है शंकर भगवान ने इस कथा की रचना की है और उन्हें सुख की प्राप्ति हुई है इसलिए कथा सुनने मात्र से हमारा कल्याण हो जायगा.
कथा सुनने मात्र से हमारा कल्याण होता है

उन्होंने कहा कि भगवान गणेश जी अपने हांथो में वेद लेकर इसलिए चलते है क्यूंकि भगवान गणेश जो भी कार्य करते है वो शास्त्र और वेद के आधार पर करते है इसलिए घर के मुखिया को जो भी कार्य करने चाहिए वो ऐसे करने चाहिए की वो शास्त्र के आधार पर हो/ और भगवान गणेश जी के हाथ में पाश (रस्सी ) इसलिए है की अगर आप कभी अपने सत्मार्ग से भटको तो भगवान आपको उस रस्सी का सहारा देकर आपको सद्मार्ग पर वापस लेकर आते है. गणेश भगवान् के तीसरे हाथ में फरसा है जिसको गोस्वामी जी ने दान से परिभाषित किया है की हमें अपने जीवन में दान करना चाहिए. हम बहुत भाग्यशाली है की भगवान् ने हमें मानव जीवन दिया है और मानव जीवन में ही जन्म लेने के बाद हम दान कर सकते है और मनुष्य को ही विवेक बुद्धि मिली हुई है भगवान् का अनमोल उपहार है ये जीवन जो हमें 84 लाख योनियों को भोगने के बाद मिला है.