कोरोना के लिये कैरियर नहीं, बैरियर बने: श्रीकान्त शर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने प्रदेशवासियों से सोमवार को मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि सभी जनता लॉकडाउन की पालन करे। यूपी के लोग कोरोना जैसे महामारी के लिए कैरियर नहीं, बैरियर बनें।
उन्होंने कहा कि कोरोना से डरें, बल्कि सावधान भी रहें। इसकी प्रधानमंत्री मोदी ने मार्मिक अपील की है ‘आप अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।’ कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई रात को भूखा न सोये, इसकी चिंता हमारी सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर हर गरीब के घर पर 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल और दाल पहुंचाने का काम हमारा प्रशासन कर रहा है। इसके साथ ही जो मजदूर रजिस्ट्रर्ड हैं उनके खातों में 01 हजार पहुंचाने की व्यवस्था हम कर रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोई रात में भूखा न सोए, उनकी घरों मे चूल्हा जलनी चाहिए, इसकी चिंता हमारी सरकार कर रही है। बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर हमारे पार्टी के लाखों कार्यकर्ता घरों पर भोजन के पैकेट तैयार करवा रहे हैं। बताया कि एक करोड़ कार्यकर्ता इस अभियान के हिस्सा हैं जो पांच करोड़ लोगों को भोजन वितरण के अभियान में जुटे हुये हैं। इस अभियान में बड़ी तादात में बड़ी-छोटी स्वयंसेवी संस्थान भी आये हैं।
बताया कि मथुरा में भी कई स्वयंसेवी संगठन आगे आये हैं। इन सभी संगठनों को हृदय की गहराई से अभिनन्दन करता हूं। प्रदेश में जितने भी ऐसे संगठन जो इस अभियान के हिस्सा बने हैं, उन सभी का प्रदेश सरकार की ओर से वंदन करते हैं, संकट की इस घड़ी में आप सरकार के साथ खड़े हैं। आप कोरोना के इस जंग में योद्धा के तरह काम कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने इस कोरोना महामारी से बचने का एक ही उपाय है आप सबलोग घरों में रहें, तभी हम सुरक्षित रहेंगे। आपकी जो आवश्यकता है उसे पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है। सरकार की हिदायत को पूरा करें और प्रधानमंत्री की जो अपील है, उसका अनुश्रवण करें। आपका जीवन आपके परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, कृपा करके आप अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें।