मनोरंजन

सिद्धांत चतुर्वेदी ने ‘गहराइयां’ के बाद नहीं की पिता से बात

मुंबई: ‘गली बॉय’ स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म ‘गहराइयां’ देखने के बाद अपने पिता लक्ष्मण चतुर्वेदी से बात करने से इनकार कर दिया था। शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गहराइयां’ OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और धैर्य कारव ने अहम रोल प्ले किए थे। यूथ की रिश्तों को लेकर समझ और अमैच्योर सोच के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में बेहिसाब इंटीमेट सीन थे और फिल्म करने के बाद सिद्धांत इसके बारे में अपने पिता से बात करने में कंफर्टेबल फील नहीं कर रहे थे।

सिद्धांत चतुर्वेदी ने याद किया कि जब उन्होंने अपने माता-पिता के साथ ये फिल्म देखी तो इसके बाद उनके पिता ने बात करने के लिए उन्हें बुलाया। सिद्धांत ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से बात करने से इनकार कर दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप उन्हें ये कहते हुए सुन सकते हैं कि मेरे पिता मेरे कमरे में आए और कहा मुझे इस फिल्म को लेकर तुमसे बात करनी है।

Related Articles

Back to top button