Entertainment News -मनोरंजन

बेस्ट फ्रेंड की शादी में बाराती बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिल खोलकर नाचे एक्टर

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हाल ही में अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहुंचे थे। जहां उन्होंने खूब धमाल मचाया। एक्टर दोस्त की शादी में ट्रेडिशनल वियर में बाराती बने काफी हैंडसम दिखाई दिए। इतना ही नहीं एक्टर ने भांगड़ा पर जबरदस्त डांस मूव्स भी किया।

वहीं अब बेस्ट फ्रेंड की शादी से सिद्धार्थ मल्होत्रा के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी में दिल खोलकर नाचते नजर आ रहे हैं। ‘मिशन मजनू’ एक्टर के इस डांस का वीडियो को उनके फैंस क्लब पेज से भी शेयर किया गया है। एक्टर के इस डांस मूव्स पर फैंस के कमेंट्स की जमकर बौछार हो रही है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का पोस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी में शामिल होने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काला चश्मा पहने कई तस्वीरें शेयर की थीं। एक्टर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “थोड़ी देर बाद काला चश्मा।” सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है। फैंस इस पोस्ट को लाइक करते हुए कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए यह तक लिख दिया ‘फिर से शादी कर लो, हम तैयार हैं।’

सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नजर आए थे। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

Related Articles

Back to top button