लखनऊ। सिद्घार्थ मिश्रा और मानसी सिंह ने लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में उम्दा खेल दिखायाऔर पुरुष व महिला सिंगल्स खिताब अपने नाम कर लिए। पुरुष सिंगल्स के फाइनल में सिद्घार्थ मिश्रा ने श्रेष्ठ वर्मा को 21-10, 21-9 से हराया। महिला सिंगल्स के फाइनल में मानसी सिंह ने स्नेहा सिंह को 25-23, 21-12 से हराकर खिताब जीाता। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में संपन्न चैंपियनशिप में सिद्घार्थ मिश्रा ने मिक्स डबल्स का खिताब भी जीत लिया। नितेश ठाकुर व मोक्ष शाश्वत ने तिहरे खिताब जीते। वहीं शिवम यादव, पावनी कालरा, श्रेष्ठ वर्मा व अयोना कुमारी दोहरे खिताब के हकदार बने।
लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप: नितेश ठाकुर व मोक्ष शाश्वत ने जीते तिहरे खिताब
फाइनल मुकाबलों में सिद्घार्थ मिश्रा ने मयूरी यादव के साथ जोड़ी बनाते हुए मिक्स डबल्स का खिताब जीता। इस मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी धरमवीर व पूजा तिवारी ने 22-24, 2-11 के स्कोर पर मैच छोड़ दिया था। पुरुष डबल्स के फाइनल में राजा भार्गव व सौंदर्य पाण्डेय को धरमवीर व मोक्ष के मैच छोडऩे के चलते वाकओवर दिया गया।
बालक अंडर-13 सिंगल्स के फाइनल में हर्ष प्रताप सिंह ने शिवम यादव को 24-22, 21-17 से हराया। बालक अंडर-13 डबल्स के फाइनल में शिवम पाण्डेय व शिवम यादव की जोड़ी को वाकओवर मिला। बालक अंडर-15 सिंगल्स के फाइनल में नितेश ठाकुर ने अंश सिंह को 21-10, 21-11 से और बालिका अंडर-15 सिंगल्स के फाइनल में पावनी कालरा ने शुचि पाण्डेय को 21-16, 21-17 से हराया।
सिद्घार्थ मिश्रा ने जीते दोहरे खिताब
बालक अंडर-15 डबल्स के फाइनल में अंश सिंह व नितेश ठाकुर ने शिवम वर्मा व शिवम यादव को 21-18, 21-13 से ओर बालिका अंडर-15 डबल्स के फाइनल में अयोना कुमारी व निकिता सूरी ने नेहल नीरू मित्तल व स्कंदा पाण्डेय को 21-16, 21-17 से हराया। अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-17 सिंगल्स में नितेश ठाकुर ने श्रेष्ठï वर्मा को 21-15, 21-18 से, बालिका अंडर-17 सिंगल्स में पावनी कालरा ने शुचि पाण्डेय को 22-10, 21-7 से, अंडर-17 मिक्स डबल्स में श्रेष्ठ वर्मा व अदिति ने देवेश सोनी व सुधा तोमर को 22-20, 21-13 से, बालक अंडर-17 डबल्स में श्रेष्ठ वर्मा व वेदांश जोशी ने कपिल कुमार यादव व मो.समीउल्ला को 6-21, 21-19, 21-13 से, बालिका अंडर-17 डबल्स में अयोना कुमारी व निकिता सूरी ने नेहल मित्तल व शैलजा जोशी को 21-17, 21-13 से हराकर ख़िताब जीता ।
बालक अंडर-19 सिंगल्स में मोक्ष शाश्वत ने मुकुल तिवारी को 21-13, 19-21, 21-8 से, बालिका अंडर-19 सिंगल्स मेें स्नेहा सिंह ने शुचि पाण्डेेय को 21-9, 21-18 से, मिक्स अंडर-19 डबल्स में मोक्ष शाश्वत व सादिया खान ने पाराशर रंजन व आकृति नेगी को 21-16, 21-18 से और बालक अंडर-19 डबल्स में अभिषेक यादव व मोक्ष शाश्वत ने मुकुल तिवारी व पाराशर रंजन को 21-13, 21-13 से हराकर ख़िताब जीता। समापन समारोह में यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरुण कक्कड़, कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना, साई के बैडमिंटन कोच देवेंद्र कौशल, लखनऊ बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी ने पुरस्कार वितरित किए