टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दुनिया भर के सिखों ने वीर बाल दिवस मनाने के लिए PM मोदी को किया “धन्यवाद”

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के ऐलान के इस साल आज वीर बाल दिवस के अवसर पर देश भर में सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में PM मोदी भी शामिल हुए। वीर बाल दिवस पर आयोजनों को लेकर पूरी दुनिया के सिख समुदाय ने खुशी जाहिर की है और PM मोदी के इस कदम की सराहना की। कनाडा से हमदर्द मीडिया ग्रुप के संस्थापक और एमडी अमर सिंह भुल्लर ने भी पूरे सिख समुदाय की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और उनके इस कदम की तारीफ की।

अमेरिका के बिजनेसमैन दर्शन सिंह धालीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने सिख समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने लंगर से भी जीएसटी हटाया है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थित गुरुद्वारों में आज वीर बाल दिवस मनाया गया। इनमें दुबई, न्यूजीलैंड, ग्रीस आदि जगहों पर भी गुरुद्वारों में वीर बाल दिवस मनाया गया और साहिबजादों की शहादत को याद किया गया। अमेरिका में सिख समुदाय के जसपाल सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीर बाल दिवस मनाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।’

इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन के संयोजक सतनाम सिंह संधू ने ब्रुकफील्ड के गुरुद्वारा साहिब में वीर बाल दिवस मनाते हुए कहा कि पीएम मोदी के इस कदम से लोगों को सिख इतिहास के बारे में ज्यादा जानकारी होगी। कनाडा से हमदर्द मीडिया ग्रुप के संस्थापक और एमडी अमर सिंह भुल्लर ने भी पूरे सिख समुदाय की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और उनके इस कदम की तारीफ की। बता दें कि साल 1705 में गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने महज नौ साल और छह साल की उम्र में सिख धर्म के सम्मान में सर्वोच्च बलिदान दिया था। बीते साल 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर पीएम मोदी ने 26 दिसंबर को साहिबजादों की शहादत के सम्मान में वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का एलान किया था।

Related Articles

Back to top button