Wedding सीजन से पहले सारे रिकॉर्ड तोड़ रही चांदी, उच्चतम स्तर पर पहुंची कीमत
नई दिल्ली : शादी सीजन से पहले सोने और चांदी की कीमतें सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। वहीं सोना भी 250 रुपये चढ़ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक लगातार तीसरे दिन चांदी में मजबूती बनी रही। इसकी कीमत 1,150 रुपये के उछाल के साथ 97,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई। बता दें कि मंगलवार को चांदी 95,950 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी। इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में सोना 250 रुपये मजबूत होकर 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा-दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) की कीमतें 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद भाव (72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 250 रुपये अधिक है।अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,352 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर अधिक है। इसके अलावा, चांदी भी 32.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। पिछले सत्र में यह 31.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। इस साल अबतक हाजिर चांदी की कीमतों में 35 प्रतिशत की तेजी आई है, जो 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।
कामा ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक कॉलिन शाह ने कहा- सजावटी मूल्य वाली एक कीमती धातु होने के अलावा, चांदी को एक औद्योगिक धातु भी माना जाता है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों, सौर पैनलों और 5जी एंटेना में एक महत्वपूर्ण कच्चा माल है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को चलाने की उम्मीद है। शाह ने चांदी के लिए एक मजबूत रैली की भविष्यवाणी की, जो संभावित रूप से 2.024 के अंत तक ₹1 लाख प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर जाएगी। हालांकि, केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का मानना है कि जून के अंत तक एमसीएक्स पर चांदी का भाव ₹1 लाख तक पहुंच जाएगा।