ज्योतिरादित्य सिंधिया मिले रक्षा मंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री से
नयी दिल्ली। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बुधवार को वह भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा ने श्री सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार भी बनाया है।
पहले श्री सिंधिया रक्षा मंत्री से मुलाकात करने गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात के बाद श्री सिंह ने ट्वीट किया,“श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात हुई। मैंने उनका भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से पार्टी और मजबूत होगी। उनके सभी प्रयासों के लिए मैंने शुभेच्छा व्यक्त की है।”
रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद श्री सिंधिया ने गृह मंत्री से भेंट की। श्री शाह ने ट्वीट कर कहा कि श्री सिंधिया ने आज उनसे मुलाकात की। उन्होंने लिखा, “मैं आश्वस्त हूं कि भाजपा में उनके आने पार्टी मध्य प्रदेश में और मजबूत और राज्य की और बेहतर ढंग से सेवा करने में सक्षम होगी।”
श्री सिंधिया का आज शाम भोपाल जाने का कार्यक्रम है। वह संभवत: कल राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।