स्पोर्ट्स

यामागुची पर रोमांचक जीत से सिंधु वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में पहुंचीं

नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ शनिवार को तीन गेमों में संघर्षपूर्ण और रोमांचक जीत दर्ज कर वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। सिंधु सीजन के इस आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी बार पहुंची है। उन्होंने 2018 में यह खिताब जीता था और यह उपलब्धि अपने नाम करने वाली वह अकेली भारतीय हैं। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का तीसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 12-8 का था। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधु फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वह मार्च में स्विस ओपन फाइनल हार गई थी।

सिंधु ने एक घंटे 10 मिनट तक चले रोमांचक सेमीफ़ाइनल मुकाबले में यामागुची को 21-15, 15-21, 21-19 से पराजित किया। सिंधु का फ़ाइनल में कोरिया की एएन सियंग से मुकाबला होगा जिनके खिलाफ सिंधु का 0-2 का करियर रिकॉर्ड है। सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीत लिया लेकिन दूसरा गेम 15-21 से गंवा बैठीं। निर्णायक गेम में सिंधु 15-12 से आगे थीं और उन्होंने दो अंक लेकर अपनी बढ़त को 17-12 पहुंचा दिया।

Related Articles

Back to top button