टॉप न्यूज़मनोरंजन

सिंगर अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल, अरुण सिंह ने सदस्यता ग्रहण करवाई

मुंबई: 90 के दशक की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की राजनीतिक पारी की शुरूआत हो चुकी है. पिछले 35 साल भक्ति के संगीत देने वाली अनुराधा बीजेपी (BJP) में शामिल हुई. गायिका अनुराधा पौडवाल को बीजेपी मुख्यालय में शपथ दिलवाई गई. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने अनुराधा को पार्टी की पर्ची, शॉल देकर उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. अनुराधा पौडवाल को संगीत के क्षेत्र में किये उनके श्रेष्ठ योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका हैं. उन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2017 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा उन्हें 4 बार फिल्म फेयर पुरस्कार से और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैं.

मैं उस पार्टी को ज्वाइन कर रही हूं जिनका सनातन से बहुत गहरा नाता है. मेरा परम सौभाग्य है बीजेपी ज्वाइन करना.अनुराधा ने सर्व मंगल मंगले नारायणी नमस्तुते भजन गाकर बीजेपी मंच से सुनाया. सिंगर अनुराधा पौडवाल ने कहा मुझे बहुत ही खुशी मिल रही है कि मैं आज उन लोगों को ज्वाइन कर रही हूं, उस सरकार को ज्वाइन कर रही हूं जिन का सनातन से इतना गहरा नाता है और मैं खुद पिछले 35 साल से भक्ति के गीत गा रही हूं. राम मंदिर की स्थापना में मुझे पांच मिनट गाने का मौका मिला था. जोकि मेरा एक सपना था. अनुराधा पौडवाल ने कहा मुझे लगता है मैं सही जगह पर हूं. ये मेरा परम सौभाग्य है कि आज मैं आप लोगों को ज्वाइन कर रही हूं.

Related Articles

Back to top button