बिना नाम लिए सिंगर राहुल वैद्य ने साधा उर्फी जावेद पर निशाना, बोले- ‘लोग फैशन के नाम पर अब न्यूड पोस्ट करने लगे…’
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/05/Urfi-Javed-News-Rahul-Vaidya-764x430-1.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने पोस्ट किया हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह ट्वीट देख साबित होता है कि सिंगर के मन में इन दिनों फैशन सेंस को लेकर कई सवाल और शंकाएं हैं। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा – कैसे लोग आने वाले दिनों में ‘फैशन के नाम पर न्यूड पोस्ट करना शुरू कर देंगे’। भले ही इस ट्वीट में राहुल ने किसी का नाम नहीं लिया हो लेकिन उनका इशारा उर्फी जावेद (Urfi Javed) की तरफ था।
राहुल वैद्य ने अपने पोस्ट के जरिए संकेत देते हुए कहा- मेरी पत्नी अभिनेत्री दिशा परमार ने मुझे कुछ तस्वीरें भेजी, जिसे देखने के बाद मैं चौक गया। इन तस्वीरों में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि आने वाले वर्षों में लोग फैशन या प्रवृत्ति के नाम पर न्यूड पोस्ट करना शुरू कर देंगे।’ बता दें, राहुल वैद्य को हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के ‘द खतरा खतरा ‘शो में देखा गया था। इससे पहले उन्होंने रोहित शेट्टी की खतरों के खिलाड़ी 11 में भी हिस्सा लिया था।