राज्य

स‍िरफ‍िरे ने घर में घुसकर चाकू से क‍िए 50 से ज्यादा वार, बीच-बचाव करने आए शख्स की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे ज‍िले से एक सनससनीखेज खबर आ रही है जहां एक शख्स ने एक ही पर‍िवार के 5 लोगों पर 50 से ज्यादा वार क‍िए ज‍िसमें एक की मौत हो गई और 4 घायल हो गए.

ठाणे ज‍िले में भिवंडी के खान कंपाउंड इलाके में अंसरुल हक (45) नाम के सि‍रफिरे शख्स ने घर में घुसकर कमरुज्जमा अंसारी (42) उसकी पत्नी हसीना कमरुज्जमा अंसारी (38), छोटी बेटी अरीबा कमरुज्जमा (15), बेटी अफीफा कमरुज्जमा (11) और बेटे रिहान कमरुज्जमा (14) पर धारदार हथियार से 50 से भी ज्यादा वार कर दिए.

इन लोगों को बचाने के लिए आए पड़ोस में रहने वाले इम्तियाज खान पर भी कई वार कर द‍िए गए. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में कमरुज्जमा अंसारी पर भी कई वार हुए और वह उसकी बीवी, तीनों बेटियां और बेटे लहूलुहान घायल अवस्था में वहीं पड़े रहे. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोगों ने उस शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और घायलों को भिवंडी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही कमरुज्जमा अंसारी की मौत हो गई.

इस स‍िरफिरे शख्स ने अपने ही परिवार के 5 लोगों पर धारदार हथियार से वार किया, इसमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है और जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. मृतक कमरुज्जमा की बीवी पर उस सिरफिरे ने 15 से 20 वार किए.

Related Articles

Back to top button