उत्तर प्रदेशराज्य

भाभी की जगह परीक्षा दे रही थी ननद, ‘मुन्नाभाई’ बनना पड़ा महंगा

बस्ती : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हैं. ऐसे में नकलचली भी अपने-अपने जुगाड़ में लगे हैं, लेकिन सख्ती के कारण उनकी चल नहीं पा रही. ऐसा ही मामला बस्ती में देखने को मिला है. यहां एक ननद अपनी भाभी की जगह परीक्षा देने पहुंच गई, लेकिन उसकी दाल नहीं गली और पकड़ी गई. परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक की शिकायत पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के चौधरी त्रिवेणी राम बालिका इंटर कॉलेज में एक युवती कंचन अपनी भाभी आरती देवी की जगह एग्जाम दे रही थी. तभी केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक द्वारा एडमिट कार्ड का मिलान कराया जाने लगा. जब टीम द्वारा युवती के एडमिट कार्ड पर लगे फोटो और युवती के चेहरे का मिलान किया गया तो दोनों फोटो में भिन्नता पाई गई. फिर जब युवती से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सच बताया. कहा कि उसकी भाभी पढ़ी-लिखी नहीं है, लिहाजा उनकी जगह वह एग्जाम देने आ गई.

डीएम बस्ती प्रियंका निरंजन ने बताया कि मामले में केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सख्ती और बढ़ा दी गई है. हमारा प्रयास है कि परीक्षाएं निष्पक्ष और नकलविहीन तरीके से कराई जाए.

डीआईओएस डीएस यादव ने बताया कि आरती देवी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेईली बहादुर में पंजीकृत हाईस्कूल की छात्रा हैं, जिसका सेंटर चौधरी त्रिवेणी राम बालिका इंटर कॉलेज गया था. यहां गणित विषय की परीक्षा थी, जहां पर आरती देवी की जगह उसकी ननद कंचन एग्जाम दे रही थी.

Related Articles

Back to top button