अलीगढ़उत्तर प्रदेशलखनऊ

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लगाया गया सीता जी का विशालकाय कंगन

अयोध्या (विवेक ओझा): अयोध्या नगरी इस समय राममय है और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में अयोध्या नगरी को सीतामय और सीताराममय करने के लिए अयोध्या के मोहबारा बाजार ( Mohbara bazar) में सीता जी का “विशालकाय कंगन” ( Huge kangan of goddess Sita) लगाया गया है। सीता जी के जन्म स्थान नेपाल के जनकपुर से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के लिए अभी तक 3000 से अधिक उपहार आ चुके हैं। इन उपहारों में चांदी के जूते, आभूषण, वस्त्र आदि हैं।

30 वाहनों का काफिला नेपाल के जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर ( Janakpur dham Ramjanki Temple) से इसी हफ्ते अयोध्या पहुंचा है। आपको बता दें कि श्रीलंकाई प्रतिनिधि मंडल भी अशोक वाटिका से विशेष उपहार लेकर अयोध्या पहुंचा है। इस प्रतिनिधि मण्डल ने अशोक वाटिका से एक चट्टान का टुकड़ा और रामायण में वर्णित ऐतिहासिक बगीचा उपहार में दिया है।

इस तरह अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश-विदेश से रामलला के लिए उपहार भेजे जा रहे हैं। इसमें 2100 किलो का घंटा, 108 फीट लंबी अगरबत्ती, 1100 किलो वजनी एक विशाल दीपक, सोने के खड़ाऊं, 10 फीट ऊंचा ताला और चाबी जैसे उपहार भी शामिल हैं। एक घड़ी भी प्रभु को अर्पित की जाएगी जो आठ देशों का समय एक साथ बताएगी। रामलला के लिए गुजरात के वडोदरा में छह महीने की मेहनत से 108 फीट लंबी अगरबत्ती तैयार की गई है, जिसका वजन 3610 किलोग्राम है।

यह लगभग 3.5 फीट चौड़ी है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने भी पिछले सप्ताह अहमदाबाद में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 44 फीट लंबे पीतल के ध्वज स्तंभ और अन्य छोटे छह ध्वज स्तंभों को हरी झंडी दिखाई थी। तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने भी घोषणा की है कि वह राम भक्तों के लिए एक लाख लड्डू अयोध्या भेजेगा।

Related Articles

Back to top button