मुरादाबाद में लगातार हो रही बारिश से बिगड़े हालात; DM ने किया निरीक्षण, शासन से मांगी रिपोर्ट
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिससे कई जिलों में भारी नुकसान हो गया है और 27 लोगों की मौत हो गई है। मुरादाबाद में भी पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। जिससे जिले में हालात काफी बिगड़ गए है। इन बिगड़े हालात का निरीक्षण करने के लिए डीएम और नगर आयुक्त ने अपनी टीमों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने उन इलाकों का निरीक्षण किया, जहां बरसात के कारण कई फीट तक पानी भर गया।
बता दें कि जिले के सबसे व्यस्तम बाजार बुधबाजार में सबसे ज्यादा पानी भर गया था, 3-4 फिट भरे पानी ने जहां व्यापारियों का लाखों रुपये का सामना बरसाती पानी मे खराब हुआ है तो वहीं कई दर्जन गाड़िया भी खराब हो गई है। जोरदार बारिश कारण मुरादाबाद रेलवे ट्रेक पर पानी आ गया था, जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट बदले गए और कई को कुछ समय के लिए कैंसिल भी किया गया।
इस नुकसान का ज्याजा लेने के लिए डीएम मानवेन्द्र सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान अपनी टीमों के साथ शहरी इलाकों में निकले और नुकसान का आंकलन करते हुए शासन को पूरी रिपोर्ट सौंपने की बात कही। वहीं, डीएम ने बताया कि कालागढ़ डेम से 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिस पर नजर रखी जा रही है। सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले 36 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बाद करीब 56,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हालांकि, राहत आयुक्त कार्यालय की परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने कहा कि आपातकालीन बचाव कार्यों की आवश्यकता अभी तक उत्पन्न नहीं हुई है। राज्य भर में सिर्फ एक दिन की बारिश के बाद 10 जिलों की कुल 19 तहसीलें, जिनमें लगभग 173 गांव शामिल हैं, बाढ़ से जूझ रही हैं, जिससे 55,982 लोग प्रभावित हुए हैं। राहत आयुक्त के कार्यालय ने पुष्टि की कि विभाग सभी राहत उपायों के साथ पूरी तरह से तैयार है और जरूरत पड़ने पर तैनाती के लिए तैयार है।