जयपुर : राजस्थान में वर्षों से रह रहे छह पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों को शुक्रवार को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह ने यहां प्रवासी – प्रेमलता, संजय राम, बेजल, जजराज, केकू माई और गोमंद राम को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे।
पाकिस्तान के कराची से 2010 में विस्थापित होकर भारत आईं 41 वर्षीय प्रेमलता ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, ”भारत आने के बाद हमें आजादी का असली एहसास हुआ है।” संजय राम ने कहा, “मैं पिछले 10 सालों से भारतीय नागरिकता पाने की कोशिश कर रहा था, आज कई सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है और अब हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं।”
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उन प्रवासियों को बधाई दी जो अब भारतीय नागरिक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता के लिए आवेदनों को जिला प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कर प्रमाण पत्र जारी करता है, ताकि आवेदकों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा, कुल 319 पात्र आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र जारी किया गया है।