सिद्धार्थनगर: मार्ग दुर्घटना में छह लोगों की मौत, तीन घायल
सिद्धार्थनगर: जिले के एनएच-233 पर सोमवार सुबह एक कार ग्राम मधुबेनिया के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह सभी सिद्धार्थनगर के रक्सौल रहने वाले हैं। इस परिवार के लोग मुंडन करवाने के लिए बैरवा,बिहार जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रक्सेल निवासी अनिल पुत्र रामचन्द्र मुंडन संस्कार करवाने के लिए परिवार सहित मैरवा बिहार जा रहे थे। जैसे ही वह बढया गांव के पास पहुंचे तो अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई।
यह भी पढ़े:- मंडी में भीषण सड़क हादसा, बिहार के सात मजदूरों की मौत
हादसे में शिवांगी (8), हिमांशु (3), उमेश (16), सावित्री देवी, सवरस्ती (67) और कमलावती समेत छह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वही एक का इलाज आईसीयू में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और तीन का इलाज जारी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।