राजस्थानराज्य

उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले छः पुलिसकर्मियों को ‘‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ के अवार्ड से किया सम्मानित

जयपुर : जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जाॅर्ज जोसफ ने मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छः पुलिसकर्मियों को ‘‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ के अवार्ड से सम्मानित किया। आयुक्त बीजू जाॅर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो एवं उन्हें त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों के मनोबल में बढोतरी के साथ-साथ पुलिसकर्मी बेहतर व सराहनीय कार्य करने के प्रेरित होंगे।

कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड की शुरूवात मार्च माह से की गयी थी। जुलाई माह 2024 का ‘‘कानिस्टेबल ऑर्प दी मंथ’’ पुरस्कार जिला पूर्व शंकर लाल कानि0 7740 कार्यालय पुलिस उपायुक्त पूर्व ने कुख्यात चैन स्नैचर को कोटखावदा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने के दौरान जानलेवा हमला में गंभीर रूप से घायल होने के उपरान्त भी मुल्जिमों को भागने नहीं देने का सराहनीय कार्य किया।

जिला पश्चिम के इन्द्राजमल कानि0 6094 पुलिस थाना सदर ने दो अलग-अलग मुकदमों में धारा 303(2) बीएनएस के मुल्जिमों की गिरफ्तारी करवाकर मुल्जिम के कब्जे से तीन मोबाईल फोन व गुमशुदा अन्य 15 मोबाईल फोन बरामद करवाये गये, इसके अलावा एक गुमशुदा लड़की को 24 घण्टे में दस्तयाब करवाया गया एवं एक अन्य मुकदमे में धारा 137(2) बीएनएस में अपह्रता बालिका को शीघ्र दस्तयाब कराने का विशेष कार्य किया।

जिला उत्तर के गिरधारी कानि0 9759 पुलिस थाना आमेर के द्वारा आमेर थाना क्षेत्र के ग्राम नटाटा में घर के बाहर सोये हुये बुजुर्ग महिला व बुजुर्ग के कान से सोने की मुर्किया छीनके ले जाने की घटना में वांछित बावरिया गैंग के 06 सदस्यों को पूर्णतया मानवीय आसूचना के आधार पर गिरफ्तार कराने का विशेष सराहनीय कार्य किया।

जिला दक्षिण के रघुनाथ कानि0 10085 पुलिस थाना सोडाला ने महत्वपूर्ण कार्य करते हुये थाना क्षेत्र की सम्पूर्ण 33 बीटों को ई-साईन करवाने एवं इन 33 बीटों में 1981 से अब तक के अपराधियों का डाटा सीसीटीएनएस पर ऑलाईन किया जाकर ई-साईन बीट का महत्वपूर्ण कार्य किया। कानि0 ने पुलिस थाना सोडाला पर थाने का अपराधिक रिकार्ड मर्ज करवाने के साथ ही थाना क्षेत्र की समस्त बीट की फाईलों को संधारित करवाये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

प्रेमसिंह कानि0 6070 यातायात शाखा ने स्कूली छात्र-छात्रओं के साथ आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देना एवं यातायात में नव पदस्थापित कार्मिकगण साथ-साथ होम गार्डस जवानों एवं ट्रेफिक मार्शल को यातायात संचालन का बेसिक प्रशिक्षण देनेे का सराहनीय कार्य किया।

राजेश भारद्वाज कानि0 7112 कार्यालय चुनाव सेल आयुक्तालय जयपुर ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर के क्षेत्राधिकार में विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव सम्बंधी सूचनाऐं तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय को समय पर भिजवाई एवं अवैध मादक पदार्थाे के विक्रय एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ उच्चाधिकारियों के निर्देषानुसार प्रभावी कार्यवाही करवाते हुये भारत निर्वाचन आयोग के ऐप ईएसएमएस पर सीजर्स की सूचनाऐं इन्द्राज कर रिपोर्ट भेजना एवं पुलिस डिप्लोयमेन्ट प्लान समय पर जारी करवाकर चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है।

Related Articles

Back to top button