राज्यराष्ट्रीय

छह हजार करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश, CID क्राइम ने मास्टरमाइंड भूपेंद्र सिंह झाला को किया गिरफ्तार

गांधीनगर : गुजरात के गांधीनगर में सीआईडी क्राइम ने छह हजार करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य संदिग्ध भूपेंद्र सिंह झाला को गिरफ्तार किया है। यह घोटाला कथित तौर पर बीजेड ग्रुप द्वारा रचा गया था। झाला पिछले एक महीने से फरार था। गांधीनगर में सीआईडी क्राइम की आईजी परीक्षिता राठौड़ ने बताया कि झाला के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं। सीआईडी क्राइम टीम ने उसके दफ्तरों पर छापेमारी की थी, इसके बाद से वह फरार चल रहा था। झाला ने गुजरात के विभिन्न शहरों में बीजेड फाइनेंशियल सर्विसेज, बीजेड इंटरनेशनल ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड, बीजेड प्रॉफिट प्लस, बीजेड मल्टी ट्रेड, बीजेड ग्रुप ऑफ मैनेजमेंट, बीजेड ग्रुप ऑफ डेवलपर्स, बीजेड कैपिटल सॉल्यूशंस और बीजेड हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई कंपनियां स्थापित की थी।

आईजी ने आगे बताया कि इन कंपनियों ने उच्च रिटर्न का वादा किया और मुफ्त टीवी, मोबाइल फोन, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय दौरे जैसे प्रोत्साहनों के साथ-साथ सावधि जमा पर सात प्रतिशत अधिक ब्याज की पेशकश की। सीआईडी के अनुसार, कंपनी ने निवेशकों को सामान्य बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों से अधिक ब्याज दरों का लालच दिया। पांच लाख रुपये के निवेश के लिए, निवेशकों को 32 इंच का टीवी या मोबाइल फोन देने का वादा किया गया था। 10 लाख रुपये के लिए, कंपनी ने गोवा की यात्रा की पेशकश की और 7 फीसदी ब्याज की लिखित प्रतिबद्धताएं प्रदान की, साथ ही 18 प्रतिशत ब्याज के मौखिक वादे भी किए।

गुजरात पुलिस की सीआईडी क्राइम ने बताया कि झाला पिछले एक महीने से फरार था। तकनीकी सर्विलांस के बाद उसे महेसाणा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा है कि जो लोग इस फर्जीवाड़े यानी पोंजी स्कीम का शिकार बने हैं, वे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button