स्पोर्ट्स

SL vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल की दमदार पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया, पहले वनडे में श्रीलंका को 2 विकेट से हराया

नई दिल्ली : ऑस्टेलिया ने श्रीलंका को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में 2 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में दासुन शनाका की दमदार पारी की बदौलत श्रीलंका ने जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छी शुरुआत की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने गुनाथिलकरुन, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 300 रन का विशाल लक्ष्य रखा। बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 44 ओवर में 282 रन बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 9 गेंद पहले जीतकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणथिलाका और पथुम निस्संका ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ दो के अंतर पर ही अपने विकेट गंवा दिए थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की थी। गुणथिलाका 55 और निस्संका 56 रन बनाकर आउट हुए।

जिसके बाद कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला। मेंडिस ने असलंका (37) और आखिर में हसरंगा (37) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 300 तक पहुंचाने में मदद की। कुसल मेंडिस ने 8 चौके और 1 छक्के की बदौलत 87 गेंद में 86 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अगर और लाबुशेन को 2-2 विकेट, जबकि झे रिचर्डसन और हेजलवुड ने 1-1 विकेट झटके।

Related Articles

Back to top button