स्पोर्ट्स

SL vs WI World Cup: सेमीफाइनल में जाने उम्मीद के लिए खेल रही है श्रीलंका

आईसीसी विश्व कप 2019 चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड मैदान पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज (Sri Lanka vs West Indies) के बीच मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. वर्ष 1996 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में अभी सात मैचों में छह अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. श्रीलंका के अभी दो मुकाबले बचे हैं. इसके अलावा उसे इंग्लैंड और पाकिस्तान के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. श्रीलंका का आखिरी मैच टीम इंडिया से है.

मौसम और पिच
विश्व कप के पिछले काफी मैचों में बारिश का असर नहीं दिखा, लेकिन सोमवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया गया है. फिर भी बादलों के छाए रहने की पूरी गुंजाइश है. पिच बैटिंग के लिए अनुकूल है, जबकि तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है जबकि दूसरी पारी में स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है.

वर्ल्ड कप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने 8 मैच खेले हैं जिसमें वेस्टइंडीज ने 4 मैच और श्रीलंका ने 3 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों नेअब तक 56 वनडे खेले हैं. इसमें श्रीलंका ने 25 और वेस्टइंडीज ने 28 में जीत दर्ज की है.

श्रीलंका को विश्व कप की प्रबल दावेदार मेजबान इंग्लैंड पर मिली 20 रन की जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था, लेकिन अगले मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.टूर्नामेंट में श्रीलंका के अब तक दो मुकाबले रद्द हुए हैं जबकि एक में उसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत मिली है. दूसरी तरफ वर्ष 1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट के सात मैचों में अब तक केवल एक मैच जीते हैं और वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है.

वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. हालांकि कैरेबियाई टीम चाह रही है कि वह इस मैच को जीतकर श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़े. दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका को जहां दक्षिण अफ्रीका ने मात दी थी तो वहीं वेस्टइंडीज को भारत के हाथों 125 रनों से करारी शिकस्त मिली थी.

टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लियाम डासन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन राय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Related Articles

Back to top button