जीवनशैली
Slap Day: इस तरह ‘स्लैप डे’ को अपने पार्टनर संग करें एन्जॉय

आप अब तक अच्छे से ‘वैलेंटाइन वीक’ मना चुके होंगे। उम्मीद है कि इस बार आपका ‘वैलेंटाइन डे’ बेहद खास रहा होगा। अभी तो ‘वैलेनटाइन वीक’ में आपको खूब प्यार करने, कसमें वादे निभाने और गिफ्ट देने-लेने का भी मौका मिला। लेकिन अब आने वाले दिनों में आपको अपना गुस्सा निकालने, अपनी गलतियों को सुधारने, किसी को सबक सिखाने और रूठने-मनाने का भी मौका मिलेगा।
जी हां, आने वाला पूरा सप्ताह आपको अपनों से रू-ब-रू करवाएगा। ‘वैलेंटाइन डे’ के अगले दिन 15 फरवरी को ‘स्लैप डे’ मनाया जाता है। आमतौर पर लोग इसे बुरा दिन मानते हैं और गंभीरता से लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कोई भी दिन बुरा नहीं होता। आप ‘स्लैप डे’ को भी एन्जॉय कर सकते हैं, आइए जानें कैसे
उसे सिखाएं सबक
आपको कोई पूरे ‘वैलेंटाइन वीक’ परेशान करता रहा या कोई यूं ही आपको बेहद तंग करता है तो आज सही दिन है जब आप उसके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं। जी हां, ‘स्लैप डे’ पर आप उसे मजा चखा सकते हैं। आपको परेशान करने वाले व्यक्ति को वहां बुलाना होगा जहां आप सहज महसूस करें और जब वो आ जाए तो प्यार से ये कहते हुए कि ‘सॉरी, मैंने तुम्हारे साथ ‘वैलेंटाइन वीक’ नहीं मनाया, लेकिन हम ‘स्लैप डे’ जरूर मनाएंगे’ एक थप्पड़ जड़ दें।
आपको कोई पूरे ‘वैलेंटाइन वीक’ परेशान करता रहा या कोई यूं ही आपको बेहद तंग करता है तो आज सही दिन है जब आप उसके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं। जी हां, ‘स्लैप डे’ पर आप उसे मजा चखा सकते हैं। आपको परेशान करने वाले व्यक्ति को वहां बुलाना होगा जहां आप सहज महसूस करें और जब वो आ जाए तो प्यार से ये कहते हुए कि ‘सॉरी, मैंने तुम्हारे साथ ‘वैलेंटाइन वीक’ नहीं मनाया, लेकिन हम ‘स्लैप डे’ जरूर मनाएंगे’ एक थप्पड़ जड़ दें।
जरूरी नहीं कि थप्पड़ ही मारें
आप किसी को सबक सिखाना चाहते हैं लेकिन आप चाहकर भी ऐसा नहीं कर पा रह तो ‘स्लैप डे’ से बेहतर दिन आपको नहीं मिलेगा। आप चाहें तो आज के दिन उसे स्लैप मारकर अपनी भड़ास निकाल सकते हैं। लेकिन आप ऐसा नहीं कर पा रहें तो अपनी बातों से उसे इतना गिल्ट महसूस करवाएं कि उसे एहसास हो उसने आपके साथ कितना बुरा किया है।
आप किसी को सबक सिखाना चाहते हैं लेकिन आप चाहकर भी ऐसा नहीं कर पा रह तो ‘स्लैप डे’ से बेहतर दिन आपको नहीं मिलेगा। आप चाहें तो आज के दिन उसे स्लैप मारकर अपनी भड़ास निकाल सकते हैं। लेकिन आप ऐसा नहीं कर पा रहें तो अपनी बातों से उसे इतना गिल्ट महसूस करवाएं कि उसे एहसास हो उसने आपके साथ कितना बुरा किया है।
प्यार से भी लगता है थप्पड़
आप ‘स्लैप डे’ को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, लेकिन आपको कोई ऐसा नहीं मिल रहा तो आप अपने वैलेंटाइन को बुलाइए और उन्हें प्यार से थप्पड़ मारकर ‘स्लैप डे’ विश कीजिए। इससे आपके पार्टनर को ये समझने में देर नहीं लगेगी कि आप अपने वैलेंटाइन के साथ अच्छा-बुरा हर दिन सेलिब्रेट करना चाहते हैं।
आप ‘स्लैप डे’ को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, लेकिन आपको कोई ऐसा नहीं मिल रहा तो आप अपने वैलेंटाइन को बुलाइए और उन्हें प्यार से थप्पड़ मारकर ‘स्लैप डे’ विश कीजिए। इससे आपके पार्टनर को ये समझने में देर नहीं लगेगी कि आप अपने वैलेंटाइन के साथ अच्छा-बुरा हर दिन सेलिब्रेट करना चाहते हैं।
दिन को बुरा न समझें
कई लोग ‘स्लैप डे’ को बुरा समझते हैं और अपनी भड़ास निकालते रहते हैं। लेकिन आप ऐसा न करें बल्कि इसे भी हर दिन की तरह एन्जॉय करें। आप इसे हंसी-मजाक में अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करें। इसे मस्ती की तरह लें। फिर देखिए आपका ‘स्लैप डे’ कितना अच्छा जाता है।
कई लोग ‘स्लैप डे’ को बुरा समझते हैं और अपनी भड़ास निकालते रहते हैं। लेकिन आप ऐसा न करें बल्कि इसे भी हर दिन की तरह एन्जॉय करें। आप इसे हंसी-मजाक में अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करें। इसे मस्ती की तरह लें। फिर देखिए आपका ‘स्लैप डे’ कितना अच्छा जाता है।
टास्क की तरह लें
आप ‘स्लैप डे’ को एक टास्क की तरह लें। आप चाहें तो अपने फ्रेंड्स को इस दिन किसी अंजान को स्लैप मारने का टास्क दें। लेकिन ध्यान रहे ये सब मौज-मस्ती के दायरे में होना चाहिए।
आप ‘स्लैप डे’ को एक टास्क की तरह लें। आप चाहें तो अपने फ्रेंड्स को इस दिन किसी अंजान को स्लैप मारने का टास्क दें। लेकिन ध्यान रहे ये सब मौज-मस्ती के दायरे में होना चाहिए।
तो अब आप भी ‘स्लैप डे’ को गुस्से, प्यार और हंसी-खुशी के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं।