
Delhi Pollution : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बुधवार सुबह जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार दर्ज किया गया है। राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी से निकलकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। हालांकि सुधार के बावजूद प्रदूषण का स्तर अब भी स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक बना हुआ है।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 336 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 415 के स्तर पर था। सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजधानी में स्थापित 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 36 केंद्रों पर एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। नेहरू नगर इलाके में सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया, जहां एक्यूआई 392 तक पहुंच गया।
सीपीसीबी द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। इन मानकों के आधार पर दिल्ली की हवा फिलहाल ‘बहुत खराब’ स्थिति में बनी हुई है। इस बीच, बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे और धुंध का असर देखने को मिला, जिसके कारण दृश्यता में कमी आई। मौसम की स्थिति ने भी प्रदूषण के प्रभाव को बढ़ाने में भूमिका निभाई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है। वहीं, अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने बताया कि राजधानी में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया है और दिन के दौरान हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है।



