राज्यस्पोर्ट्स

स्लोवाकिया की एकतरफा हार, स्पेन की 5-0 से जीत से अंतिम-16 में एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो कप के अंतिम-16 में स्पेन ने स्लोवाकिया को 5-0 से हराकर एंट्री ली. स्पेन की टूर्नामेंट में ये पहली जीत है. इससे पहले उसके दो मैच ड्रॉ रहे थे.

स्पेन की तरफ से आयमेरिक लापोर्टे (45+3वें मिनट), पाब्लो साराबिया (56वें मिनट) और फेरान टोरेस (67वें मिनट) ने गोल दागे. स्पेन की टीम पांच अंकों के साथ ग्रुप ई में दूसरे पायदान पर रही.

इस बीच दो आत्मघाती गोल स्लोवाकिया के गोलकीपर मार्टिन डुब्रावका (30वें मिनट) और जुराज कुक्का (71वें मिनट) में दागे. इस टूर्नामेंट में पुर्तगाल के बाद दूसरी बार किसी टीम ने एक मैच में दो आत्मघाती गोल दागे. मार्टिन यूरो कप के इतिहास के पहले ऐसे गोलकीपर हैं जिन्होंने पेनाल्टी रोकने के साथ ही आत्मघाती गोल दागा.

रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (61वें,84वे मिनट) के दो गोल के बावजूद पोलैंड की टीम स्वीडन के हाथों 2-3 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई. स्वीडन के लिए एमिल फोर्सबर्ग (दूसरे, 59वें मिनट) और विक्टर क्लासन (90+3 मिनट) ने गोल दागे. स्वीडन ग्रुप ई में सात अंक लेकर शीर्ष पर रहा.

कप्तान लुका मोदरिच के बेहतरीन खेल से क्रोएशिया ने स्कॉटलैंड को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी और कुल चौथी बार अंतिम-16 में एंट्री ली. क्रोएशिया के लिए मोदरिच (62वें मिनट), निकोला व्लासिच (17वें मिनट) और इवान पेरिसिच (77वें) ने गोल दागे.

मोदरिच (35 साल 286 दिन) यूरो कप में गोल करने वाले क्रोएशिया के सबसे उम्रदराज प्लेयर हुए. वो 2008 में ऑस्ट्रिया के खिलाफ 22 साल 72 दिन में गोल दाग कर अपने देश के सबसे युवा प्लेयर बने थे.

स्कॉटलैंड के लिए एकमात्र गोल खेल के 42वें मिनट में कैलम मैकग्रेगॉर ने दागा. वो पिछले 25 साल में यूरो कप में गोल दागने वाले स्कॉटलैंड के पहले खिलाड़ी है.

रहीम स्टर्लिंग के गोल से इंग्लैंड ने यूरो कप में चेक गणराज्य के 1-0 से हराया. पहले ही अंतिम-16 में जगह बना चुके इंग्लैंड के लिए स्टर्लिंग ने 12वें मिनट में गोल दागा जो निर्णायक रहा. इंग्लैंड की टीम सात अंकों के साथ ग्रुप डी में टॉप पर रही. क्रोएशिया (4) दूसरे और चेक गणराज्य (4) तीसरे पायदान पर रहा.

Related Articles

Back to top button