टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले, 24 घंटे के भीतर 1,733 लोगों की गई जान

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई है। लेकिन कोविड (COVID-19) से मौत के आंकड़े डराने वाले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना मामलों में 3.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1,61,386 नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि 1,733 लोगों की मौत हुई है।

ज्ञात हो कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1,61,386 नए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही 1,733 लोगों की कोविड की चपेट में आने से मौत हुई है। राहत की बात यह है कि 2,81,109 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 16,21,603 एक्टिव मामले अभी हैं। जबकि इलाज के बाद 3,95,11,307 लोग ठीक हुए हैं।

वहीं देश में कोरोना की चपेट में आने से चार लाख 97 हजार 975 लोगों की मौत हुई है। साथ ही पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 57,42,659 वैक्‍सीन डोज दी गई है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 1,67,29,42,707 पहुंच गया है। भारत में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 9.26 फीसदी है। इससे पहले मंगलवार को कोविड के 1,67,059 नए केस दर्ज किए गए थे। जबकि लगभग 20 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिली है।

Related Articles

Back to top button