व्यापार

स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन नोट 2 लॉन्च , कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया

नई दिल्ली: भारत में स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपनी इन सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन नोट 2 लॉन्च किया है। डिजाइन की बात करें तो माइक्रोमैक्स इन नोट 2 का डिजाइन आपको पहली नजर में पसंद आएगा। फोन में ग्लास बैक दिया गया है, जो इस बजट में देखने को नहीं मिलता है। स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी एस 21 सीरीज जैसा कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसे थोड़ा अलग डिजाइन करके फोन को यूनिक बनाया जा सकता था।

इसमें फ्लैट डिस्प्ले और बॉक्सी डिजाइन मिलता है, जो इसे हैंडी बनाता है। फोन को एक हाथ से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हैंडसेट की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है। हालांकि, रियर साइड में ग्लास पैनल पर उंगलियों के निशान और स्क्रैच मार्क आसानी से पड़ जाते हैं। हमारी सलाह रहेगी कि फोन को कवर के साथ ही इस्तेमाल करें, जो रिटेल बॉक्स में मिलता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन पर लगा है। उसके ऊपर वॉल्यूम रॉकर मिलते हैं, जो अच्छी तरह से काम करते हैं। नीचे की ओर आपको 3.5एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलते हैं। लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट सिम-ट्रै दी गई है, जिसमें आप दो नैनो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।डिस्प्ले की बात करें तो माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में 6।43-इंच की अमोलेड स्क्रीन मिलती है, जो 60 एचझेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। फोन में आपको वाइडवाइन एल1 का सपोर्ट मिलता है। इसका डिस्प्ले काफी ब्राइट है। इसे आप इनडोर और आउटडोर दोनों ही जगहों पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

गेमिंग के वक्त आपको इसमें हाई ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है।हालांकि, कम रिफ्रेश रेट का होना इसकी बड़ी कमी है। कई बार आपको लगेगा की स्क्रीन काफी धीरे काम कर रही है। हालांकि, ऐसा हर वक्त नहीं होता है। स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है। अगर आप वीडियोज देखना पसंद करते हैं, तो इसका डिस्प्ले आपको निराश नहीं करेगा, लेकिन इसमें हाई रिफ्रेश रेट की कमी खलती है। कम से कम माइक्रोमैक्स को इसमें 90एचझेड रिफ्रेश रेट देना चाहिए था।कैमरा की बात करें तो माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन में 50एमपी के प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 5एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2एमपी के मैक्रो और बोकेह लेंस मिलते हैं। पेपर पर यह स्पेसिफिकेशन्स काफी अच्छे हैं, लेकिन रियल लाइफ में इसका एक्सपीरियंस बहुत प्रभावी नहीं लगा।

डिवाइस में औसत दर्जे की कैमरा परफॉर्मेंस मिलती है। आउटडोर लाइटिंग में कैमरा अच्छा काम करता है, लेकिन लो लाइट में इसकी परफॉर्मेंस गिर जाती है। फोन का मैक्रो कैमरा ठीक-ठाक है, लेकिन वाइड एंगल कैमरा ने हमें निराश किया है। लो लाइट में ली गई फोटोज में कलर कुछ ज्यादा की बूस्ट हो जाते हैं। स्मार्टफोन में आपको कई सारे कैमरा ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन हमें ऐसा लगता है कि कंपनी को इस पर और काम करने की जरूरत है।फ्रंट कैमरा की बात करें तो ब्रांड ने इसमें 16 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया है, जो औसत दर्जे का है। इसे बेहतरीन नहीं कहा जा सकता है। इस कीमत के दूसरे फोन्स में ज्यादा बेहतर सेल्फी कैमरा मिलते हैं। फ्रंट में भी आपको पोरट्रेट और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं। बजट सेगमेंट में यह स्मार्टफोन ब्रांड की अच्छी कोशिश है। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

Related Articles

Back to top button