छप्परफाड़ ऑफर्स के साथ खरीद सकते है स्मार्टफोन्स, स्मार्टवॉच और टीवी

नई दिल्ली : Flipkart Big Saving Days 2022 सेल में कई लोकप्रिय स्मार्टफोन्स समेत इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक कार्डधारकों को 10 प्रतिशत की इंस्टैंट छूट दी जाएगी। इसके साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यह सेल 23 जुलाई से शुरू हुई है और यह 27 जुलाई तक चलेगी। यहां हम आपको आज की टॉप डील्स की जानकारी दे रहे हैं।
Moto G22: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसे 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इसे 9,250 रुपये तक कम में खरीदा जा सकेगा। साथ ही आप इसे 347 रुपये की EMI पर भी घर लाया जा सकता है।
Poco M4 Pro: इस फोन का एक वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसे 17,999 रुपये के बाजय 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 6,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 10,750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही आप हर महीने 399 रुपये देकर भी फोन को खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Watch 4 44mm: इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है। वैसे तो इसकी कीमत 34,999 रुपये है लेकिन इसे 8 फीसद डिस्काउंट के साथ 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आप चाहें तो इसे 1,110 रुपये हर महीने देकर भी खरीदा जा सकेगा। यह EMI ऑफर है।
LG 43-inch Ultra HD 4K Smart WebOS TV: यह 43 इंच की अल्ट्रा एचडी स्क्रीन के साथ आता है। इसे 59,990 रुपये के बजाय 30,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 48 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 1,075 रुपये की EMI पर भी घर लाया जा सकता है।