स्मिथ ने कबूला-आर्चर को तीसरा ओवर नहीं देने से हुई गड़बड़
स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी है. इस मैच में राजस्थान ने छह विकेट के नुकसान पर 154 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जवाब में हैदराबाद ने 18.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर इस मैच में जीत हासिल कर ली है.
इस मैच के बाद राजस्थान के कप्तान स्मिथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हमने अच्छी शुरुआत की. जोफ्रा ने दो बड़े विकेट झटके, लेकिन हम चीज को जारी नहीं रख सके. है. स्मिथ ने बोला, मैंने टीम के अन्य साथियों से आर्चर को एक और ओवर देने के लिए बात की. हमने आर्चर से गेंदबाजी नहीं कराई.
आर्चर ने हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को पहले ओवर की चौथी गेंद और जॉनी बेयरस्टो को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया. फिर स्मिथ ने आर्चर को 12वें ओवर में गेंदबाजी दी लेकिन हैदराबाद से मनीष पांडे और विजय शंकर फॉर्म में आ गये थे और आर्चर के चौथे ओवर में विजय शंकर ने लगातार तीन चौके मारे.
विजय और मनीष ने तब शानदार बल्लेबाजी की जब हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर केवल चार और जॉनी बेयरस्टो केवल 10 रन का योगदान दे सके थे. इस बारे में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बोला कि हैदराबाद की पारी के शुरू में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को तीसरा ओवर नहीं देकर गलती हो गयी.
वैसे राजस्थान 11 मैच में चार जीत के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के आठ-आठ अंक हैं, लेकिन दोनों टीमों को रन रेट राजस्थान से बेहतर होने का फायदा मिला हैं.