मुंबई: ट्राइडेंट होटल की छत से उठता दिखा ‘धुआं’, बोली फायर ब्रिगेड- बस मेंटेनेंस ड्रिल थी
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां मुंबई (Mumbai) के नरीमन पॉइंट पर बने ट्राइडेंट होटल (Trident Hortel) की छत से आज रविवार सुबह 7 बजे धुआं उठता नजर आया। इसे लेकर पहले जानकारी मिली कि होटल में आग लग गई है।
लेकिन बाद में फायर ब्रिगेड ने आग लगने की खबर का खंडन करते हुए बताया कि होटल में मेंटेनेंस ड्रिल चल रही थी, जिसमें चिमनी से निकलता धुआं देखकर लोगों को आग लगने का धोखा हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची पर वहां आग लगने जैसा कुछ भी सुराग नहीं मिला है।
बीते मई 2023 मुंबई के भूलाभाई देसाई में देर रात एक ऊंची इमारत में आग लग गई थे। ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास भूलाभाई देसाई रोड पर 12वीं मंजिल पर 15 अपमार्केट ब्रीच कैंडी अपार्टमेंट में दो फ्लैटों में आग लग गई थी। दरअसल तब ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास चौदह मंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर दो फ्लैटों में आग लगी थी। हाईराइज फायर फाइटिंग व्हीकल की एक लाइन और मोटर पंप की 1 छोटी होज लाइन सहित दो लाइनें परिचालन में थीं। इ12वीं मंजिल से सीढ़ी के जरिए 2 लोगों को रेस्क्यू किया गया थी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी।
वहीं बीते 2018 मुंबई के एक अस्पताल में आग लगने के बाद अब दक्षिणी मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आग लग गई थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों को लगाया गया था। हालांकि इस आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।