स्मृति मंधाना ने हासिल की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ टी-20 रैंकिंग
नई दिल्ली। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और इंग्लैंड की डेनिएल व्याट को गुवाहाटी में हाल ही में समाप्त हुए तीन मैचों की श्रृंखला के बाद आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। मंधाना रैंकिंग में 698 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्हें तीन स्थानों का फायदा हुआ है। जबकि डेनियल व्याट 566 अंकों के साथ 17वें नबर पर पहुंच गई हैं। उन्हें दो स्थानों का फायदा हुआ है।
इन दोनों खिलाड़ियों की यह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। मंधाना के अलावा जेमिमाह रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीय हैं। रोड्रिगेज छठें और कौर नौवें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स रैकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर देंड्रा दोटिन हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट(796 अंक) शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज पूनम यादव (710 अंक) हैं। पूनम के अलावा राधा यादव शीर्ष 10 में शामिल दूसरी भारतीय गेंदबाज हैं। राधा 681 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।