उत्तर प्रदेशराज्य

SMS लखनऊ ने 100 प्रतिशत हरित कैंपस दर्जा हासिल किया

लखनऊ : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस) ने अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) के तहत 100% हरित कैंपस दर्जा हासिल करने वाला पहला संस्थान बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह उपलब्धि 275 kW की सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता के साथ हासिल की गई है। इस उपलब्धि के साथ, एसएमएस लखनऊ ने पर्यावरणीय जिम्मेदारी में अग्रणी स्थान हासिल कर लिया है। एकेटीयू के तहत, जो भारत की सबसे बड़ी तकनीकी विश्वविद्यालयों में से एक है, एसएमएस लखनऊ की स्थायित्व और ऊर्जा दक्षता की प्रतिबद्धता अन्य संस्थानों के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करती है।

उद्घाटन समारोह में सचिव और सीईओ शरद सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया, जिनके साथ डायरेक्टर जनरल (टेक्निकल) डॉ. भरत राज सिंह, एक प्रसिद्ध पर्यावरणविद् भी उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों में डॉ. आशीष भटनागर, निदेशक, डॉ. जगदीश सिंह, निदेशक- प्रशासन, सुरेंद्र श्रीवास्तव, सीजीएम और राहुल अवस्थी, डीजीएम-आईटी शामिल थे।

मुख्य उपलब्धियां

• कुल कार्यात्मक क्षमता: 275 kW सौर पैनल, जिससे एसएमएस लखनऊ पूर्ण रूप से हरित कैंपस बन गया है
• रैंकिंग: एकेटीयू के तहत 100% हरित कैंपस दर्जा हासिल करने वाला पहला संस्थान
• पर्यावरणीय प्रभाव: कार्बन फुटप्रिंट और ऊर्जा की खपत में महत्वपूर्ण कमी

Related Articles

Back to top button